बिजली बिल राहत योजना 2025-2026 विधुत चोरी के प्रकरण में छूट

विद्युत चोरी के प्रकरणों में दर्ज व्यक्तियों को जुर्मानें में छूट की योजना

A. योजना के अन्तर्गत चोरी के प्रकरणों में सम्मिलित व्यक्तियों को "राजस्व निर्धारण" की राशि पर छूट प्राप्त करने हेतु व्यक्ति को पंजीकरण कराना होगा।
B. पंजीकरण कराने के लिए व्यक्ति को रू0 2000 अथवा "राजस्व निर्धारण" का 10 प्रतिशत राशि, जो भी अधिक हो, का भुगतान करना होगा।
C. पंजीकरण की धनराशि को सम्मिलित करते हुए पंजीकृत व्यक्ति द्वारा कुल देय राशि का विवरण निम्न तालिका के अनुसार है-

दि0 01.12.25 - 03.01.26 तक पंजीकरण कराने पर

दि0 04.01.26-31.01.26 तक पंजीकरण कराने पर

दि0 01.02.26-28.02.26 तक पंजीकरण कराने पर

निर्धारण राशि का 50% एकमुश्त (पंजीकरण की धनराशि को सम्मलित करते हुए ) + शमन शुल्क

निर्धारण राशि का 55% एकमुश्त (पंजीकरण की धनराशि को सम्मलित करते हुए ) + शमन शुल्क

निर्धारण राशि का 60% एकमुश्त (पंजीकरण की धनराशि को सम्मलित करते हुए ) + शमन शुल्क

 
Raid ID
 
OR
 
Account ID
 
 
 
TO    KNOW    YOUR    R A I D    I D !
*

© 2023 All Rights Reserved Uttar Pradesh Power Corporation Limited || Developed by Magnus IT Solutions Pvt. Ltd.